अंतरराष्ट्रीय
इसराइली सेना के अड्डे पर ड्रोन हमले में चार सैनिकों की मौत, 60 से ज़्यादा घायल
14-Oct-2024 8:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने बताया है कि उत्तरी इसराइल के उसके एक सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले में 4 सैनिकों की मौत हुई हैजबकि 60 से ज़्यादा घायल हैं.
इस हमले की ज़िम्मेदारी हिज़्बुल्लाह ने ली है.
आईडीएफ़ ने बताया कि यह हमला उत्तरी इसराइल के एक नगर हाइफ़ा से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक कस्बे बिन्यामिन के पास एक बेस कैंप पर किया गया.
हिज़्बुल्लाह के मीडिया ऑफिस ने बताया कि गुरुवार को इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान और बेरूत में हमला किया था. यह ड्रोन हमला उसके जवाब में किया गया.
इसराइली एंबुलेंस सर्विस एमडीए ने बताया है कि इस हमले में 61 लोग घायल हुए हैं.
37 घायलों को 8 क्षेत्रीय अस्पतालों में एंबुलेंस या हेलिकॉप्टरों के ज़रिए ले जाया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे