अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में एक स्कूल पर इसराइली हमला, कम से कम 15 की मौत
14-Oct-2024 8:31 AM
ग़ज़ा में एक स्कूल पर इसराइली हमला, कम से कम 15 की मौत

ग़ज़ा में मौजूद अधिकारियों ने बताया है एक स्कूल पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है.

इस स्कूल का उपयोग विस्थापित हुए फ़लस्तीनियों के लिए आश्रय स्थल के तौर पर किया जा रहा था.

ग़ज़ा में हमास के द्वारा संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया है कि रविवार को नुसैरत कैंप पर जमकर गोलीबारी हुई.

सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला अल-मुफ़्ती स्कूल पर किया गया, जहां ग़ज़ा के आसपास के सैकड़ों विस्थापितों ने पनाह ली है.

इस हमले में एक दर्जन लोग मारे गए जबकि कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

हाल ही में ग़ज़ा के उत्तर में खासा संघर्ष देखने को मिल रहा है. वहां इसराइली सेना मैदानी ऑपरेशन के तहत बड़े स्तर पर हमले कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट