अंतरराष्ट्रीय

भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा की मृत्यु पर अब इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी संवेदना प्रकट की है.
उन्होंने एक ‘एक्स’ पोस्ट के ज़रिए अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया है. अपनी पोस्ट में इसराइल के प्रधानमंत्री ने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मैं और इसराइल में बहुत से लोग रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.”
बिन्यामिन नेतन्याहू ने लिखा, “रतन टाटा भारत के गौरवशाली पुत्र और हमारे दोनों देशों के बीच मित्रता के हिमायती थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
उद्योगपति रतन टाटा का बीते बुधवार यानी 9 अक्तूबर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया था.
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा समूह की ओर से बयान जारी कर रतन टाटा के निधन की पुष्टि की थी.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर दुख जताया था. (bbc.com/hindi)