अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने इसराइल से कहा- यूएन के पीसकीपर्स पर गोली चलाना बंद करें
12-Oct-2024 8:47 AM
अमेरिका ने इसराइल से कहा- यूएन के पीसकीपर्स पर गोली चलाना बंद करें

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के साथ लड़ाई के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के पीसकीपर्स पर गोलीबारी बंद करने के लिए कहा है.

पिछले 48 घंटों के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के पीसकीपर्स पर गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

शुक्रवार को इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने कहा कि इस घटना के लिए उनके ही सैनिक ज़िम्मेदार थे. गोलीबारी की घटना के दौरान लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफ़िल) के दो श्रीलंकाई सैनिक घायल हो गए थे.

आईडीएफ़ के मुताबिक़, नाकोउरा में यूनिफ़िल बेस के पास काम कर रहे इसराइली सैनिकों ने खतरे का अंदेशा होने पर गोली चलाई थी. हालांकि इसराइली सेना का कहना है कि इस पूरी घटना की गहनता से जांच की जाएगी.

फ़्रांस, इटली और स्पेन जैसे देशों ने इस घटना को लेकर इसराइल की कड़ी निंदा की है. इन तीनों ही देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें इसराइल की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया गया.

वहीं श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि वह आईडीएफ़ की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कि उसके दो सैनिक घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट