अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावर ने खदान मज़दूरों पर चलाईं गोलियां, 20 की मौत
11-Oct-2024 11:20 AM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावर ने खदान मज़दूरों पर चलाईं गोलियां, 20 की मौत

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के दुक्की ज़िले में एक अज्ञात हमलावर ने 20 लोगों की हत्या कर दी.

अज्ञात हमलावर ने खदान में काम करने वाले मज़दूरों पर हमला किया. इसमें सात मज़दूर घायल भी हुए हैं.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ यह हमला गुरुवार की देर रात दुक्की पुलिस थाना इलाके में किया गया.

खदान मज़दूरों पर गोलीबारी की यह घटना दुक्की शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ख़ैर मुहम्मद नासिर इलाक़े में हुई.

एसएचओ हुमायूं नासिर ख़ान ने कहा कि पिछली रात अज्ञात बंदूकधारियों का एक समूह इलाक़े में दाख़िल हुआ और उसने कोयला खदान के पास मज़दूरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

एसएचओ ने जानकारी मारे गए मज़दूरों में चारअफ़ग़ानिस्तान के रहने वाले थे. अन्य बलूचिस्तान के झोब, किला सैफुल्लाह, पशीन, मूसा खेल और कुचलक के रहने वाले थे.

खदान मज़दूरों पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है. हालांकि इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी लेता रही है.

स्थानीय पत्रकार अब्दुल हक़ीम नासिर ने कहा है कि दुक्की के मुख्य चौराहे पर इस हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में इलाक़े के बज़ार बंद रहेंगे.

इस साल बूलिस्तान में बड़े पैमाने पर मज़दूरों को निशाना बनाया गया है. निशाना बनाए गए मज़दूरों में से ज़्यादातर पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट