अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के फ़्लोरिडा के कुछ हिस्सों में बैरल तूफ़ान के चलते स्टेट इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है.
राष्ट्रीय तूफ़ान सेंटर ने यह पुष्टि की है कि मेक्सिको से कुछ दूरी पर ही स्थित मिल्टन के तट पर आते-आते बैरल तूफ़ान पहली श्रेणी के तूफ़ान में तब्दील हो गया है.
फ़्लोरिडा में बैरल के 10 दिन पहले ही हेलन तूफ़ान आया था. यह 2005 में आए कटरीना तूफ़ान के बाद सबसे घातक तूफ़ान था.
साल 2005 में कैटरीना तूफ़ान की वजह से कम से कम 225 लोग मारे गए थे. वहीं सैंकड़ो लोग लापता भी हो गए थे.
फ़्लोरिडा में हेलेन तूफ़ान की वजह से कम से कम 14 लोगों की जान गई थी. वहीं रविवार को बैरल तूफ़ान की वजह से फ़्लोरिडा में हवाओं की रफ़्तार 130 कि.मी. प्रति घंटे तक की थी.
साथ ही बैरल तूफ़ान की वजह से सोमवार को भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा कई सारे लोगों ने एहतियातन अपने घरों को खाली भी कर दिया है.(bbc.com/hindi)