अंतरराष्ट्रीय
बेरूत में हुए हवाई हमलों में एक डॉक्टर तगरिद डायब का क्लीनिक भी पूरी तरह से तबाह हो गयाहै.
डॉ. तगरिब शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हवाई हमलों की चेतावनी के बारे में कुछ भी नहीं जानती थीं.
हालांकि अपने क्लीनिक के ताबह होने की जानकारी उनको अपनी बेटी से मिली. उनकी बेटी ने ही डॉ. तगरिब को तबाह हुए क्लीनिक की तस्वीर भेजी थी.
इसराइली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाई एद्राई लेबनान में होने वाले हवाई हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी को पोस्ट करते रहते हैं.
डॉ. तगरिब ने हवाई हमलों में अपने क्लीनिक के तबाह होने पर कहा, “मुझे लगा जैसे मेरा दिल फटने वाला है.”
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार की देर रात शुरू हुए इसराइली हवाई हमले में 23 लोगों की जान गई है.
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इन हवाई हमलों में 93 लोग ज़ख्मी भी हुए हैं. इसराइल लगातार लेबनान स्थित हिज़्बुल्लाह पर हवाई हमले कर रहा है.
इसराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर ही सबसे घातक हमले किए हैं.
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के भंडार और दूसरी सुविधाओं को निशाना बनाया है.
इसराइल का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ उसकी लड़ाई का सबसे बड़ा मकसद, देश के उत्तरी हिस्से से पलायन कर गए लोगों को उनके घर वापस लाना है.
पिछले साल सात अक्तूबर को हमास के हमले के बाद इसराइल के उत्तरी हिस्से के कई सारे लोगों ने पलायन कर दिया था. (bbc.com/hindi)