अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाकों में दो चीनी नागरिकों की मौत
07-Oct-2024 8:37 AM
पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाकों में दो चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है. इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है.

चीन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आतंकवादी हमले में हमारे दो नागरिक मारे गए हैं.”

चीनी दूतावास ने अपने बयान में कई स्थानीय लोगों के घायल होने का भी ज़िक्र किया है.

इस घटना की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह ‘बलूच लिबरेशन’ आर्मी ने ली है.

समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफ़िले को अपना निशाना बनाया था.

घटनास्थल का दौरा करने वाले कराची पुलिस के प्रवक्ता गुलाम महेसर ने पत्रकारों को बताया कि धमाके से एक ईंधन टैंकर में आग भी लग गई, जिससे आस-पास के कई वाहन जल गए.

इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट