अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- इसराइली हमलों के बीच लेबनान छोड़कर सीरिया गए दो लाख से अधिक लोग
06-Oct-2024 8:44 AM
संयुक्त राष्ट्र ने कहा- इसराइली हमलों के बीच लेबनान छोड़कर सीरिया गए दो लाख से अधिक लोग

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के मध्य जारी जंग के बीच दो लाख से अधिक लोग लेबनान छोड़कर सीरिया चले गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इसराइल के हवाई हमलों के कारण दो लाख से अधिक लोग लेबनान छोड़कर पड़ोसी देश सीरिया चले गए हैं.

शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी की ओर से जारी एक अपडेट में कहा गया है कि जाने वाले लोगों में लेबनान के नागरिक और लेबनान में रह रहे सीरिया के नागरिक भी शामिल हैं.

लेबनान सरकार के आकड़ों में यह संख्या तीन लाख से अधिक बताई गई है.

शुक्रवार को इसराइल ने हवाई हमलों में दोनों के बीच मौजूद मुख्य बॉर्डर क्रॉसिंग को निशाना बनाया था, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

इसराइली सेना ने दावा किया था, “उसने मसना क्रॉसिंग के पास मौजूद हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट