अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने सेंट्रल ग़ज़ा की मस्जिद को बनाया निशाना, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
06-Oct-2024 8:38 AM
इसराइल ने सेंट्रल ग़ज़ा की मस्जिद को बनाया निशाना, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

इसराइल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ग़ज़ा के दैर-अल-बलाह में एक मस्जिद को निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

डॉक्टरों और हमास के मेडिकल कर्मियों ने कहा है कि इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. इस मस्जिद में विस्थापित लोग रह रहे थे.

इसराइल का दावा है कि उसने हमास के कमांड ठिकानों को निशाना बनाया है

फ़लस्तीनी मीडिया का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा में जबालिया के नज़दीक बैत लाहिया शहर में इसराइल की भारी बमबारी हुई है जिसमें भी कई लोग मारे गए हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि शनिवार को जबालिया में यूएन के कंपाउंड में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट