अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में ‘हेलेन’ तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफ़ान की वजह से मरने वालों की तादाद 200 से ज़्यादा हो चुकी है. अमेरिकी बचावकर्मी तूफ़ान में बचे लोगों की तलाश में अब भी लगे हुए हैं.
हेलेन की वजह से आधे से ज़्यादा लोगों की मौत नॉर्थ कैरलाइना में हुई है. यहाँ साल 2005 में आए कटरिना तूफ़ान के बाद हेलेन सबसे घातक तूफ़ान साबित हुआ है.
साल 2005 में यहाँ तूफ़ान की वजह से 1800 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
हेलेन तूफ़ान के पहुँचने के क़रीब एक सप्ताह बाद भी इलाक़े में सैंकड़ों लोग लापता हैं और क़रीब 8 लाख़ घरों में अब भी बिजली नहीं आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को तूफ़ान से प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा किया है.
बाद में जॉर्जिया के रे सिटी में बाइडन ने प्रभावित लोगों से कहा, "मैं आपको देख रहा हूं, मैं आपको सुन रहा हूं, मैं आपके साथ दुःखी हूँ और आपसे वादा करता हूं कि हम आपके साथ हैं." (bbc.com/hindi)