अंतरराष्ट्रीय

गाजा में हमास के वरिष्ठ नेता को मार गिराया: इजराइल की सेना
03-Oct-2024 7:38 PM
गाजा में हमास के वरिष्ठ नेता को मार गिराया: इजराइल की सेना

यरूशलम, 3 अक्टूबर। इज़राइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने तीन महीने पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया था।

सेना ने कहा है कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रवही मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडर- सामी सिराज और सामी ऊदा की मौत हो गई।

हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

सेना ने कहा है कि मुश्तहा हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का करीबी सहयोगी था, जिसने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले की साजिश रचने में मदद की थी।

माना जाता है कि सिनवार जीवित है और गाज़ा में छुपा हुआ है। (एपी)


अन्य पोस्ट