अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने हमास और हिज़्बुल्लाह नेताओं का ज़िक्र कर पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना
02-Oct-2024 7:40 PM
इमरान ख़ान ने हमास और हिज़्बुल्लाह नेताओं का ज़िक्र कर पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक्स पर पोस्ट कर हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत पर दुख जताते हुए पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है.

इमरान ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश की रक्षा के लिए ख़ुद को क़ुरबान कर दिया.

उन्होंने लिखा, "मैं बहादुर शाह ज़फ़र की तरह मरने से बेहतर टीपू सुल्तान की तरह अपने देश के लिए लड़ते हुए शहीद होना पसंद करूंगा. मैं टीपू सुल्तान जैसी मौत के लिए ख़ुदा से दुआ करता हूं."

उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान में इस वक़्त पीडीएम सहित गैंग ऑफ़ थ्री हर सरकारी संस्थान को अपना ग़ुलाम बनाने की साज़िश रच रही है. केवल सुप्रीम कोर्ट बचा है, जिसे वो असंवैधानिक संशोधनों से अपने अधीन करने की कोशिश कर रहे हैं."

इमरान ख़ान ने अपनी पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान में अब क़ानून का शासन नहीं रहा, कोई जवाबदेही नहीं है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जो भी सत्ता में हैं, उनकी संपत्ति विदेश में है इसलिए वो अपने निजी लाभ और सत्ता के लिए सरकारी संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं.

इमरान ने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि वो उन्हें आज़ाद कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

इमरान खान ने लिखा, "मैंने ये क़ुरबानी केवल आपकी आज़ादी के लिए दी है. अब आपके लिए अपने निजी हित से ऊपर उठकर सोचने का वक़्त है और देश के भविष्य के लिए विरोध करने के हर आह्वान के लिए आगे आएं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट