अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के ग़ज़ा पर किए गए ताज़ा हमले में 9 लोगों की मौत
02-Oct-2024 11:33 AM
इसराइल के ग़ज़ा पर किए गए ताज़ा हमले में 9 लोगों की मौत

इसराइल ने ग़ज़ा में ताज़ा हमला किया है. जिसमें 9 लोगों की मौत की ख़बर है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

इसराइली सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, इसराइली वायु सेना ने ग़ज़ा में हमास के "कमांड और कंट्रोल कॉम्प्लेक्स" पर हमला किया है. इसे अतीत में हाई स्कूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.

इस पोस्ट में कहा गया कि हमास अतीत में अल-ब्यूरिज प्रिपरेटरी स्कूल की इमारत रहे इस स्थान को इसराइल पर हमले करने के लिए इस्तेमाल करता है.

इसराइली सेना ने कहा कि हमले में नागरिकों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कदम उठाए गए हैं. इसमें "सटीक युद्ध सामग्री, हवाई निगरानी और अतिरिक्त ख़ुफ़िया जानकारी" का इस्तेमाल करना शामिल है.

वहीं फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी 'वफ़ा' के हवाले से न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इसराइल ने ग़ज़ा में उस स्कूल पर हवाई हमला किया है, जहां ग़ज़ा के विस्थापित लोग रह रहे थे. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं.

इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि जिस स्कूल का जिक्र फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी ने किया है, क्या ये वही स्कूल है, जिसके बारे में इसराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट