अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने की है बड़ी गलती और उसे क़ीमत चुकानी होगी: नेतन्याहू
02-Oct-2024 9:26 AM
ईरान ने की है बड़ी गलती और उसे क़ीमत चुकानी होगी: नेतन्याहू

ईरान की ओर से हुए हमले के बाद अब इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा है, ''ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है और उसे क़ीमत चुकानी होगी.''

इसराइली कैबिनेट की बैठक को शुरू करते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध है, इस बात को ईरान नहीं समझता.

नेतन्याहू आगे कहते हैं, ''अब वो ये समझेंगे.''

''हमने जो नियम बनाए हैं, हम उस पर डटे रहेंगे: जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे.''

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने ईरान के हमले का बचाव किया था और इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेतावनी दी थी.

पेज़ेश्कियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि ईरान ने ''वैध अधिकारों'' के साथ ''ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा'' के लिए ''निर्णायक'' प्रतिक्रिया दी है, जो ''ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा'' के लिए है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट