अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
इसराइल पर हुए ईरान के मिसाइल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राष्ट्रपति बाइडन का कहना है कि अमेरिका ''पूरी तरह से इसराइल का समर्थन करता है.''
बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने इस हमले के दौरान ''सक्रिय तौर पर इसराइल की सुरक्षा में मदद की.''
ताजा जानकारी के आधार पर, उन्होंने कहा कि ये हमला ''नाकाम'' साबित हुआ है.
इसी के साथ अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि जिस तरह से ईरानी मिसाइलों को गिराने में अमेरिका ने इसराइल की मदद की, वो बिलकुल सही है.
कमला हैरिस का कहना है कि उन्होंने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से इस हमले को रियल टाइम में देखा है. उन्होंने ईरान को मध्य-पूर्व में ''अस्थिरता फैलाने वाली ताकत'' बताया.
उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति बाइडन के उस फ़ैसला का पूरी तरह से समर्थन करती हैं, जिसमें बाइडन ने भूमध्य सागर में तैनात अमेरिकी नेवी के जहाजों को आदेश दिया था कि वो ईरान के मिसाइलों को मार गिराएं.
कमला हैरिस ने बताया कि हमले के प्रभावों का आकलन अभी जारी है और ऐसा लगता है कि अमेरिका की मदद से इसराइल ने हमले को नाकाम कर दिया है. उन्होंने आगे कहा "इसराइल की सुरक्षा के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं." (bbc.com/hindi)