अंतरराष्ट्रीय

इसराइल पर हमले के बाद ईरान में जश्न मनाते दिखे लोग
02-Oct-2024 8:40 AM
इसराइल पर हमले के बाद ईरान में जश्न मनाते दिखे लोग

इसराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद ईरान की राजधानी तेहरान की सड़कों पर लोगों को जश्न मनाते देखा गया है.

कुछ लोग ब्रिटेन के दूतावास के बाहर भी एकत्रित हुए. यहां भी लोगों ने जश्न मनाया.

इस दौरान कई लोगों के हाथों में हिज़्बुल्लाह नेता नसरल्लाह की तस्वीर भी देखी गई. कुछ लोगों ने पटाखे भी जलाए.

हसन नसरल्लाह की कुछ दिन पहले ही इसराइली हमले में मौत हो गई थी.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में ईरान और इसराइल के दूतों की तरफ़ से तीखे तेवरों में अपना पक्ष रखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत ने चेतावनी दी है कि इसराइल की आगे की कार्रवाई का उचित जवाब दिया जाएगा.

वहीं इसराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्यायू ने बदले की बात कही है.

उन्होंने कहा, "ईरान ने आज एक बड़ी ग़लती की है और उसे इसकी क़ीमत चुकानी होगी."

कैबिनेट बैठक में इसराइली पीएम ने कहा, "हम अपने नियम पर कायम रहेंगे. जो कोई भी हम पर हमला करेगा- हम उस पर हमला करेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट