अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने बेरूत में किए ‘सटीक हमले’, एक दिन में 95 की मौत
01-Oct-2024 11:37 AM
इसराइल ने बेरूत में किए ‘सटीक हमले’, एक दिन में 95 की मौत

इसराइली सेना ने पुष्टि की है कि उसने बीती रात में दाहियाह में हिज़्बुल्लाह के इन्फ़्रास्ट्रक्चर समेत हथियार बनाने वाली कई जगहों पर ‘सटीक हमले’ किए हैं.

बेरूत के दक्षिणी उपनगर दाहियाह को हिज़्बुल्लाह का मज़बूत गढ़ माना जाता है.

इसराइली सेना ने बताया है कि ‘आम लोगों को नुक़सान कम हो इस ख़तरे के मद्देनज़र हमले से पहले कई क़दम उठाए गए थे. इनमें इलाक़े में आम लोगों के लिए चेतावनी जारी करना शामिल है जिसमें सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और हवाई निगरानी की गई.’

वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को लेबनान में इसराइल के ताज़ा हवाई हमलों में तक़रीबन 95 लोगों की मौत हुई है और 172 लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ बीते दो सप्ताह में लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट