अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 193
01-Oct-2024 9:22 AM
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 193

नेपाल के विभिन्न भागों में आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 193 हो गई है.

नेपाल के अंग्रेज़ी अख़बार काठमांडू पोस्ट ने नेपाली पुलिस के हवाले से लिखा है, “नेपाल पुलिस ने बताया है कि 31 लोग अभी भी लापता हैं, 96 लोग घायल हैं. सोमवार सुबह तक 3705 से अधिक लोगों को बचाया गया है."

गुरुवार शाम से शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण यह तबाही हुई है. भारी बारिश के कारण सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचा है.

पर्यटकों को समीप के ज़िले के पुलिस कार्यालय या केंद्रीय पुलिस कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट