अंतरराष्ट्रीय

लेबनान पर रविवार को हुए इसराइली हमले में मरने वालों की तादाद हुई 45
01-Oct-2024 9:19 AM
लेबनान पर रविवार को हुए इसराइली हमले में मरने वालों की तादाद हुई 45

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि आइन अल देल्ब में रविवार को इसराइल के हमले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

दक्षिणी लेबनान में स्थित इस कस्बे में रविवार दोपहर को इसराइल ने हवाई हमले किए थे. शुरुआती रिपोर्ट्स में 32 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई थी.

इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि रविवार को देश भर में हुए हवाई हमलों में 105 लोगों की मौत हुई.

इस बीच इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने लेबनान की सीमा के पास सैनिकों से मुलाकात की है.

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी किया जाना ज़रूरी है, वह किया जाएगा. हम हवाई, समुद्री और ज़मीनी सभी तरह से बल प्रयोग करेंगे.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट