अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने की इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात, कहा - 'दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं'
01-Oct-2024 9:18 AM
पीएम मोदी ने की इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात, कहा - 'दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से बात की है.

पीएम मोदी ने इस बारे में एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पश्चिमी एशिया में ताज़ा हालात के बारे में बातचीत की. हमारी दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है. क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना अहम है. भारत शांति और स्थिरता की जल्द बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है."

बीते साल सात अक्तूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमला किया था. इसराइल के अनुसार उन्होंने क़रीब 1,200 लोगों को मारा और 251 लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए.

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसराइली हमलों में अब तक 41,150 लोग मारे गए हैं.

बीते कुछ दिनों से इसराइल दक्षिणी लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित शिया मिलिशिया हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

ऐसे ही एक हमले में हिज़्बुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह की मौत हुई है. अकेले रविवार को बेरूत और लेबनान के बाक़ी हिस्सों पर हुए इसराइली हवाई हमलों में 105 लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट