अंतरराष्ट्रीय

लेबनान में एक ज़मीनी हमला इसराइल के लिए है कितना बड़ा ख़तरा?
01-Oct-2024 8:41 AM
लेबनान में एक ज़मीनी हमला इसराइल के लिए है कितना बड़ा ख़तरा?

-लूसी विलियम्सन

उत्तरी इसराइल में अभी कुछ हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ ही दूरी पर गोलीबारी की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.

इसराइल ने पुष्टि की है कि वो लेबनान में ज़मीनी हमला शुरू करने जा रहा है जो कि ‘जो कि स्थानीय, सीमित और लक्षित’ होगा. इसके बाद से ही रात में कई बड़े धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.

ये अभी तक साफ़ नहीं है कि ये कितने बड़े पैमाने पर है या किस तरह की छापेमारी जारी है. लेकिन यहां कई दिनों से सैन्य जमावड़ा शुरू हो चुका था, सीमा से कुछ ही दूरी पर दो दर्जन टैंकों को देखा गया था.

इसराइल ने बीते कुछ हफ़्तों में हिज़्बुल्लाह को भारी झटके दिए हैं लेकिन इस तरह का ज़मीनी हमला एक अलग तरह की जंग है. इसमें इसराइली सुरक्षाबलों को ख़तरे के साथ-साथ लेबनान के ख़ुद के लिए और स्थानीय स्थिरता को ख़तरा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट