अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ से मिले मोहम्मद युनूस, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर
26-Sep-2024 9:29 AM
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ से मिले मोहम्मद युनूस, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच बुधवार को मुलाक़ात हुई.

ये दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए अमेरिका पहुँचे हैं. इस बातचीत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कई स्तरों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

इससे पहले 24 सितंबर को मोहम्मद यूनुस और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाक़ात हुई थी. बांग्लादेश में सत्ता में हुए बदलाव के बाद इन दोनों देशों के प्रमुखों की ये पहली मुलाक़ात थी.

जब बाइडन और यूनुस की मुलाक़ात हुई, उससे ठीक पहले पीएम मोदी भी अमेरिका में थे. मगर मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की मुलाक़ात नहीं हुई.

भारत, बांग्लादेश का मित्र रहा है. शेख़ हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की बात भी कही है.

हालांकि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर विवाद भी देखने को मिले हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट