अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए अमेरिका, यूरोपियन यूनियन (ईयू) और सहयोगी देशों ने अपनी ओर से तुरंत प्रभाव से 21 दिनों के युद्धविराम की पेशकश की है.
11 सहयोगी देशों ने इस मसले का हल निकालने और ग़ज़ा में युद्धविराम की पेशकश की है.
अमेरिका, ईयू और सहयोगी देशों ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि इन देशों (इसराइल, लेबनान, फ़लस्तीन) देशों के बीच दुश्मनी अब बर्दाश्त से बाहर है.
इससे पूरे क्षेत्र में युद्ध बढ़ने का ख़तरा पैदा हो गया है. ये न तो लेबनान के लोगों और न इसराइल के लोगों के हित में.
युद्धविराम की ये पेशकश इसराइली के सेना प्रमुख की उस घोषणा के बाद की गई है,जिसमें उन्होंने कहा था हवाई हमले बाद इसराइल अब लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.
इसराइल पिछले तीन दिनों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. हिज़्बुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई की है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइली हमले में अब तक लगभग 500 लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)