अंतरराष्ट्रीय

पूर्व शिक्षाविद हरिनी अमरासूर्या श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री के लिए नामित हुईं
25-Sep-2024 9:34 AM
पूर्व शिक्षाविद हरिनी अमरासूर्या श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री के लिए नामित हुईं

-केली एनजी

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश की नई प्रधानमंत्री को चुन लिया है. श्रीलंका के इतिहास में यह तीसरी बार होगा, जब कोई महिला प्रधानमंत्री के पद पर बैठेगी.

दिसानायके ने मंगलवार को लेक्चरर से सांसद बनीं हरिनी अमरासूर्या को प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है. साथ ही उन्हें न्याय, शिक्षा और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दिसानायके और अमरसूर्या, दोनों ही वामपंथी झुकाव वाले ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ गठबंधन के सदस्य हैं. इस गठबंधन के पास 225 सीटों वाली श्रीलंका की संसद में मात्र तीन सीटें हैं.

अंतरिम कैबिनेट में बाक़ी बची जिम्मेदारियां पार्टी के अन्य दो सांसदों के बीच बांटी गई हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में श्रीलंका में संसदीय चुनाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ पार्टी के सदस्य नमल करुणारत्ने ने कहा, “श्रीलंका के इतिहास में हमारी सबसे छोटी कैबिनेट होगी.”

साथ ही उन्होंने कहा, “संसद को अगले 24 घंटों के भीतर भंग किया जा सकता है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट