अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के आर्मी चीफ़ बोले- ‘हर हाल में देंगे अंतरिम सरकार का साथ’
25-Sep-2024 9:31 AM
बांग्लादेश के आर्मी चीफ़ बोले- ‘हर हाल में देंगे अंतरिम सरकार का साथ’

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वक़ार-उज़-ज़मान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि वो देश में प्रमुख सुधारों को पूरा करने में अंतरिम सरकार की हर हाल में मदद करेंगे ताकि अगले डेढ़ साल में देश में चुनाव हो सकें.

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में जनरल वक़ार ने कहा, "मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए. ताकि वो अपना मिशन पूरा कर सकें.”

पदभार संभालने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख युनूस ख़ान ने न्यायपालिका, पुलिस और वित्तीय संस्थानों में ज़रूरी सुधारों का वादा किया है, जिससे कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके.

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को एक से डेढ़ साल के बीच लागू किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से धैर्य रखने की बात पर भी ज़ोर दिया.

उन्होंने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि यही वह समय सीमा होना चाहिए, जिसके अंदर हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेंगे.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट