अंतरराष्ट्रीय
ईरान में कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के बाद हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत
22-Sep-2024 12:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेहरान, 22 सितंबर पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अपनी एक खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोग मारे गए हैं।
इसमें कहा गया है कि प्राधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल भेजा है। हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे