अंतरराष्ट्रीय

मोदी के अमेरिका पहुंचने के बारे में राष्ट्रपति बाइडन क्या बोले?
22-Sep-2024 8:51 AM
मोदी के अमेरिका पहुंचने के बारे में राष्ट्रपति बाइडन क्या बोले?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि मैं आज डेलावेयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करूंगा.

जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अल्बनीज़ और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा."

उन्होंने कहा, "ये नेता मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने के लिए ही ज़रूरी नहीं बल्कि ये मेरे और अमेरिका के भी दोस्त हैं."

क्वाड के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. क्वाड के सदस्य देशों में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

अमेरिका में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर और भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट