अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
इसराइली सेना ने लेबनान में अपने टार्गेटेड हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील के मारे जाने की पुष्टि की है.
इसराइल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में टार्गेटेड हमले किए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा जानकारी के अनुसार हमलों में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.
हालांकि, घायलों की संख्या 59 ही है. इनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि बेरूत में उनके हवाई हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील की मौत हुई है.
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हिज़्बुल्लाह की रदवान यूनिट के शीर्ष सदस्य भी हमले में मारे गए हैं.
इस साल बेरूत में ये इसराइल का तीसरा हमला है.
ये हमला ऐसे समय हुआ है जब हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ गया है. आज हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर 100 से अधिक रॉकेट दागे हैं.
वहीं, इस सप्ताह लेबनान में हिज़्बुल्लाह सदस्यों के पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों से 30 लोगों की मौत हो गई है. इसके लिए हिज़्बुल्लाह ने इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है.
ईरान समर्थित गुट हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने गुरुवार को अपने भाषण में इन हमलों का बदला लेने की कसम खाई थी. (bbc.com/hindi)