अंतरराष्ट्रीय

गोटाबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में पहला चुनाव आज
21-Sep-2024 8:42 AM
गोटाबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में पहला चुनाव आज

श्रीलंका में आज यानि शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. साल 2022 में आए आर्थिक संकट के बाद यह पहला चुनाव है.

उस वक्त श्रीलंका में व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था, जबकि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

इसके बाद रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे.

शनिवार को होने वाले चुनाव को देश में आर्थिक सुधार लाने के रूप में देखा जा रहा है. देश में अभी भी टैक्स बढ़ोतरी, सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं में कटौती के कारण कई लोगों को समस्याएं हो रही हैं.

कई विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के चुनाव में मतदाताओं के मन में आर्थिक सुधार को लेकर चिंताएं रहेंगी, जिसकी वजह से चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट