अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बताया है कि बुधवार को देश में कम्युनिकेशन डिवाइसों के जरिए हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.
गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बुधवार को धमाकों में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि धमाकों में घायल होने वालों की संख्या कम से कम 608 हो गई है. पहले यह संख्या 450 थी.
मंगलवार और बुधवार दोनों दिनों में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है, जिसमें से 12 लोगों की मौत मंगलवार को पेजर के जरिए हुए धमाकों में हुई थी.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बीबीसी को बताया है कि लेबनान ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आह्वान किया है. लेबनान को उम्मीद है कि इस मुद्दे पर एक सार्थक बातचीत होगी. (bbc.com/hindi)