अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला में तीन अमेरिकी समेत स्पेन और चेक रिपब्लिक के नागरिक गिरफ़्तार
15-Sep-2024 10:46 AM
वेनेज़ुएला में तीन अमेरिकी समेत स्पेन और चेक रिपब्लिक के नागरिक गिरफ़्तार

वेनेज़ुएला की पुलिस ने कहा है कि उसने तीन अमेरिकी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है.

इसके अलावा तीन स्पेन और एक चेक रिपब्लिक के नागरिक को भी गिफ़्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक़, इन सभी को देश में अस्थिरता फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है.

वेनेज़ुएला के आंतरिक मामलों के मंत्री दिओसदादो कैबेलो ने कहा कि सैकड़ों हथियारों को सीज़ भी किया गया है.

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और दूसरे शीर्ष अधिकारियों के हत्या की साज़िश रच रहे थे.

यह गिरफ़्तारी अमेरिका के वेनेज़ुएला के 16 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के दो दिन बाद हुई है. ये 16 अधिकारी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के क़रीबी माने जाते हैं.

वहीं वेनेज़ुएला सरकार का कहना है कि हिरासत में लिए गए स्पेन के नागरिक स्पेन के ख़ुफ़िया केंद्र सीएनआई से जुड़े हुए हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट