अंतरराष्ट्रीय

युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग
15-Sep-2024 9:28 AM
युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग

शनिवार को युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी को दफ़नाया गया. चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े.

चेप्टेगी को पूर्वी युगांडा में मौजूद उनके पिता के घर के पास दफनाया गया है.

बीते दिनों उनके एक्स ब्वॉयफ़्रेंड डिक्सन नडिएमा ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस हमले में वो बुरी तरह जल गई थीं.

बाद में उनकी मौत हो गई.

33 साल की मैराथन रनर चेप्टेगी ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था.

कीनिया में महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा के काफी मामले आते हैं. कई महिला खिलाड़ियों को हाल के सालों में निशाना बनाया गया है.

चेप्टेगी की मौत पर कीनिया के खेल और युवा मंत्री ने कहा, "हम सरकार के तौर पर दोषी हैं, लेकिन समुदाय भी इसका दोषी है."

पेरिस ओलंपिक 2024 में रेबेका चेप्टेगी की साथी खिलाड़ी रही स्टेला चेसांग ने कहा कि युगांडा के लिए और दोस्तों के लिए दुखी करने वाला दिन है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट