अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की मंज़ूरी पर बाइडन और स्टार्मर के बीच क्या हुई बात?
14-Sep-2024 6:58 PM
यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की मंज़ूरी पर बाइडन और स्टार्मर के बीच क्या हुई बात?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात में यूक्रेन को रूस के अंदर तक लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल पर फ़ैसला नहीं हो सका.

इस बात के संकेत किएर स्टार्मर ने भी दिए.

किएर स्टार्मर ने जो बाइडन के साथ हुई चर्चा को अच्छा बताते हुए कहा कि हमने कोई विशेष कदम के बजाय रणनीति को लेकर बात की.

वहीं व्हाइट हाउस ने रूस को ईरान और उत्तर कोरिया से मिलने वाले घातक हथियारों को लेकर चिंता व्यक्त की.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूस ने 70 से अधिक ईरान से लिए हुए ड्रोन लॉन्च किए थे. ऐसे में हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी से हमला करने वाले हथियारों की ज़रूरत है.

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल इस्तेमाल करने की मंजूरी को युद्ध में नेटो की सीधी दख़लअंदाज़ी माना जाएगा.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट