अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
-एना फैगी
ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के दोनों प्रमुख राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को 'ज़िंदगियों के ख़िलाफ़' बताया है.
उन्होंने कैथोलिक मतदाताओं को सलाह दी है कि वे नवंबर के चुनाव में मतदान करते समय "कम बुरे" को चुनें.
ट्रंप के संदर्भ में बात करते हुए पोप ने कहा कि प्रवासियों का स्वागत न करना एक "गंभीर" पाप है. इसके अलावा उन्होंने गर्भपात पर कमला हैरिस के रुख़ की तुलना "हत्या" से की.
पोप ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया के 12 दिवसीय दौरे को समाप्त करते हुए एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में कहा, "दोनों ज़िंदगियों के ख़िलाफ़ हैं, चाहे वह प्रवासियों को बाहर निकालने वाला हो या फिर शिशुओं को मारने वाला हो."
पोप ने अपनी टिप्पणियों में हैरिस या ट्रंप का नाम नहीं लिया.
वैश्विक स्तर पर 1.4 अरब कैथोलिकों में से 5.2 करोड़ अमेरिकी कैथोलिक हैं. (bbc.com/hindi)