अंतरराष्ट्रीय

चीन ने 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र
14-Sep-2024 9:01 AM
चीन ने 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र

1950 के बाद से पहली बार चीन रियाटरमेंट की आयु को धीरे-धीरे बढ़ाने जा रहा है. चीन की अधिकांश आबादी बूढ़ी हो रही है.

चीन की सरकार ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मजूंरी दे दी है. चीन अनिवार्य रिटारमेंट आयु को ब्लू कॉलर जॉब (मेहनत मशक्कत वाले काम) वाली महिला के लिए 50 से बढ़ाकर 55 साल करेगा.

वहीं व्हाइट कॉलर (पेशेवर) महिलाओं के लिए यह आयु 55 साल से बढ़ाकर 58 साल की जाएगी.

पुरुषों की रिटायरमेंट आयु को 60 साल से बढ़ाकर 63 साल की जाएगी.

चीन में रिटायर होने की आयु पूरे विश्व में सबसे कम है.

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार शुक्रवार को पास किए गए प्रस्ताव के मुतबाकि यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से प्रभाव में आएंगे. अगले 15 सालों तक हर कुछ महीनों में धीरे-धीरे रिटायर होने की आयु को बढ़ाया जाएगा.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रिटायर होने की कानूनी उम्र से पहले रिटायरमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट