अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
-कायला एप्सटीन
अमेरिका ने रूसी मीडिया चैनल आरटी पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इसकी घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस चैनल को 'रूसी ख़ुफ़िया तंत्र का हिस्सा बताया है.'
शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "आरटी रूसी समर्थित मीडिया आउटलेट्स के नेटवर्क का हिस्सा है, जिसने ख़ुफ़िया तरीक़े से अमेरिका में लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश की है."
उन्होंने कहा, "रूसी सरकार ने आरटी के भीतर साइबर परिचालन क्षमताओं और रूसी ख़ुफ़िया जानकारी से जुड़ी एक यूनिट को शामिल किया है."
वहीं आरटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणियों को लाइव-स्ट्रीम किया और इसे अमेरिका की नवीनतम साज़िश बताया.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि रूस पर प्रतिबंध लागू करने में विशेषज्ञ बने अमेरिका के पास ‘नया काम’ होना चाहिए.
अमेरिका के चुनाव प्रभावित करने वाले आरोपों पर आरटी के स्टाफ़ और उसकी एडिटर इन चीफ़ मार्गरीटा सिमोनियन पर बीते हफ़्ते प्रतिबंध लगाया गया था.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आरटी (पूर्व में रसिया टुडे) पर यूरोप, अफ्रीका और उत्तर और दक्षिण अमेरिका के देशों में "सूचना संचालन, गुप्त प्रभाव और सैन्य खरीद" में शामिल होने का आरोप लगाया था.
एंटनी ब्लिंकन ने आरटी पर यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों के लिए बॉडी आर्मर, स्नाइपर राइफल, ड्रोन और अन्य उपकरण खरीदने के लिए ऑनलाइन फंडरेज़र चलाने का भी आरोप लगाया. (bbc.com/hindi)