अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार
13-Sep-2024 8:43 AM
कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार

अमेरिका में नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस से दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट करने की संभावना से डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार किया है.

दो दिन पहले ही पेनसल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में दोनों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी.

ट्रंप ने कहा कि वो इस डिबेट में साफ़ तौर पर जीत गए थे इसलिए कमला फिर से डिबेट कराना चाहती हैं.

हालांकि मंगलवार को हुए डिबेट के तुरंत बाद कराए गए कई पोल्स में संकेत मिलता है कि वोटरों को लगा कि अपने रिपब्लिकन प्रदिद्वंद्वी के सामने हैरिस ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

ट्रंप ने कहा कि इसकी बजाय, हैरिस को उप राष्ट्रपति के तौर पर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.

नॉर्थ कैरोलाइना में एक चुनावी प्रचार रैली के कुछ देर बाद ही हैरिस ने कहा था कि वोटरों के लिए उन पर एक और डिबेट की ज़िम्मेदारी है.

जनता से ली गई राय में दिखता है कि दोनों ही उम्मीदवारों के बीच काफ़ी कम अंतर है.

मंगलवार को एबीसी न्यूज़ पर हुए 90 मिनट के डिबेट के बाद दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी जीत के दावे किए, जिसमें हैरिस ने अपने सवालों से ट्रंप को रक्षात्मक होने पर मजबूर किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट