अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच यह पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट है.
डिबेट की शुरुआत करते हुए कमला हैरिस ने ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा.
"द एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट'' में ट्रंप ने कमला हैरिस से पूछा कि 'क्या आपको लगता है कि अमेरिका चार साल पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है?'
इस पर कमला हैरिस ने कहा कि वह एक अवसर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का प्लान कर रही हैं.
हैरिस ने कहा, 'ट्रंप पिछली बार की तरह ही अरबपतियों और व्यापारियों को टैक्स में छूट देने की योजना बना रहे हैं.'
उन्होंने कहा, ''ट्रंप जो कहते हैं, उसकी आलोचना 16 नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री कर चुके हैं और उनका मानना है कि अगर इन्हें लागू किया गया तो अगले साल मंदी आ जाएगी.''
हैरिस ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने हमें महामंदी के बाद के दौर का सबसे बदतर बेरोज़गारी में छोड़ गए थे. हमें डोनाल्ड ट्रंप की फैलाई अव्यवस्था को साफ़ करना पड़ा."
हैरिस ने 'प्रोजेक्ट 2025' को ख़तरनाक योजना बताया और कहा कि अगर ट्रंप आते हैं तो वो इसे लागू कर देंगे. (bbc.com/hindi)