अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्री एकसाथ इस हफ़्ते जाएंगे यूक्रेन
11-Sep-2024 9:32 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटेन के उनके समकक्ष डेविड लैमी इस हफ्ते एकसाथ यूक्रेन का दौरा करेंगे. दोनों ने कहा कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन का साथ देने के लिए यह नाज़ुक पल है.
डेविड लैमी ने कहा कि दशकों में पहला ऐसा दौरा होगा. ये यूक्रेन के प्रति पश्चिमी देशों की प्रतिबद्धता दिखाएगा.
वहीं ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की प्राथमिकता यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर उसकी सहायता करना है.
डेविड लैमी और एंटनी ब्लिंकन ने आरोप लगाया है कि चीन, ईरान और उत्तर कोरिया रूस की मदद कर रहे है.
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा क्योंकि वो बैलिस्टिक मिसाइल रूस को दे रहा है.
दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग चल रही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे