अंतरराष्ट्रीय

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप और कमला हैरिस का हाव भाव कैसा
11-Sep-2024 8:51 AM
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप और कमला हैरिस का हाव भाव कैसा

-कर्टनी सुब्रमण्यम

प्रेसिडेंशियल डिबेट के ज़्यादातर हिस्से में जब ट्रंप कोई जवाब दे रहे हैं, तब हैरिस उन्हें सीधा देखते हुए असहमति में अपना सिर हिला रही हैं या मुस्कुरा रही हैं.

द एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जब ट्रंप ने हैरिस को 'मार्क्सवादी' कहकर संबोधित किया, तब हैरिस ने अपना हाथ ठुड्डी पर रखकर ये इशारा किया कि उन्हें बात समझ नहीं आई.

पर अर्थव्यवस्था या अबॉर्शन जैसै मुद्दे पर हैरिस सीधे कैमरे में देख रही हैं, मानो वो वोटर्स से बात कर रही हों.

वहीं ट्रंप पूरी डिबेट में हैरिस से आंख मिलाने से बच रहे हैं.

वो हैरिस के सवालों पर उनकी ओर उंगली दिखा कर बात करते दिखे.

अबॉर्शन के मुद्दे पर डिबेट के दौरान ट्रंप काफी भड़क गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट