अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट में इसराइल-गज़ा के मुद्दे पर कमला हैरिस ने पुरानी बात ही दोहराई.
उन्होंने कहा, ''इसराइल को अपनी सुरक्षा का अधिकार है, लेकिन ये भी मायने रखता है कि इसराइल ये कैसे कर रहा है.''
हैरिस कहती हैं- ''ये युद्ध तुरंत खत्म होना चाहिए.'' साथ ही उन्होंने संघर्ष विराम और द्वि-राष्ट्रीय समाधान की बात की.
ट्रंप ने कहा- ''ये संघर्ष शुरू ही नहीं होता अगर वो राष्ट्रपति होते.''
ट्रंप ने कहा, "हैरिस इसराइल से नफ़रत करती हैं. अगर हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो दो साल में इसराइल का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा."
उन्होंने कहा, "मैं इस समस्या का तेजी से समाधान करूंगा."
साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगर वो दोबारा चुने जाते हैं तो रूस और यूक्रेन युद्ध को भी ख़त्म करेंगे."
हैरिस ने भी इसराइल की सुरक्षा का समर्थन करने के दावे को बार बार दोहराया और ट्रंप के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि वो "सच्चाई से ध्यान भटकाना और बांटना" चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि वो तानाशाहों को पसंद करते हैं और पहले दिन से ही वो खुद तानाशाह बनना चाहते हैं.”
इसके कुछ ही देर बाद हैरिस ने दावा किया कि सैन्य नेताओं ने ट्रंप को ‘शर्मनाक’ बताया है.
पेन्सिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में हो रहे इस डिबेट के शुरू होने के ठीक पहले फ़लस्तीनी समर्थक जमा हो गए.