अंतरराष्ट्रीय

प्रेसिडेंशियल डिबेटः ट्रंप ने कहा- जीते तो ओबामाकेयर को बदल देंगे
11-Sep-2024 8:47 AM
प्रेसिडेंशियल डिबेटः ट्रंप ने कहा- जीते तो ओबामाकेयर को बदल देंगे

द एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वो जीते तो ओबामाकेयर को बदल देंगे.

असल में अमेरिका में सस्ती स्वास्थ्य बीमा क़ानून अफ़ोर्डेबल केयर एक्ट, जिसे ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाता है. इसके बारे में ट्रंप से पूछा गया था.

ट्रंप ने ओबामाकेयर के बारे में कहा, "आज यह बहुत बेहतर नहीं है. हम इसकी जगह कुछ और लेकर आएंगे और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं."

ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी पर ओबामाकेयर को रद्द करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वो उन्होंने सही किया था और वो इस विचार और विकल्पों का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे.

हालांकि इसकी जगह वो क्या लेकर आएंगे, इस बारे में कुछ ख़ास नहीं बताया. 

ट्रंप ने कहा, "अगर हम एक ऐसी योजना लेकर आते हैं जो हमारी जनता, आबादी पर ओबामाकेयर के मुकाबले कम भार बनने वाला है तो मैं बिल्कुल ये करूंगा. तब तक मैं ये जितना भी काम का है, उसे चलाता रहूंगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट