अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला ने 10 वर्षीय बेटी की हत्या की बात स्वीकार की
31-Aug-2024 9:24 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
(अदिति खन्ना)
लंदन, 30 अगस्त। इंग्लैंड में भारतीय मूल की 33 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को अपनी 10 वर्षीय बेटी की हत्या की बात स्वीकार की।
बच्ची का शव इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के 'वेस्ट मिडलैंड्स' क्षेत्र के एक कस्बे में उनके घर पर मिला था।
जसकीरत कौर उर्फ जैस्मीन कांग पर चार मार्च को शे कांग की हत्या का आरोप लगाया गया था।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा था कि बच्ची राउली रेजिस के एक पते पर घायल अवस्था में मिली और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था।
कौर ने जेल से वीडियो के माध्यम से वोल्वरहैम्पटन क्राउन अदालत में एक संक्षिप्त सुनवाई में कहा है कि वह कम जिम्मेदारी के आधार पर अपनी बेटी की हत्या के लिए दोषी हैं।
अदालत की रिपोर्ट के अनुसार जज चैंबर्स ने कौर से कहा, “आपके मामले की सुनवाई संभवतः 25 अक्टूबर को होगी।" (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे