अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी के ज़ोलिंगन में चाकू से किए गए हमले में गई तीन लोगों की जान
24-Aug-2024 8:40 AM
जर्मनी के ज़ोलिंगन में चाकू से किए गए हमले में गई तीन लोगों की जान

जर्मनी के पश्चिमी इलाक़े के शहर ज़ोलिंगन में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस का कहना है कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह हमला शहर के बीचों-बीच फ़्रॉनहॉफ़ बाज़ार में एक उत्सव के दौरान हुआ. वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर अभी भी फ़रार है.

पुलिस शहर भर में तलाशी अभियान चला रही है. इस तलाशी अभियान के लिए पुलिस हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी कर रही है.

ज़ोलिंगन शहर जर्मनी का इंडस्ट्रियल शहर है और शुक्रवार को इस शहर के 650वें स्थापना दिवस के मौक़े पर उत्सव का आयोजन किया गया था.

हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने फ़्रॉनहॉफ़ बाज़ार को खाली करा दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट