अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया के प्रधानमंत्री का भारत दौरा, ज़ाकिर नाइक पर भी होगी बात?
19-Aug-2024 10:52 AM
मलेशिया के प्रधानमंत्री का भारत दौरा, ज़ाकिर नाइक पर भी होगी बात?

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम सोमवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.

अपनी इस यात्रा में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के इस भारत दौरे पर एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की है.

प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, “प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम 19 अगस्त से 21 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ विदेश मंत्री, निवेश मामलों के मंत्री, पर्यटन मंत्री और मानव संसाधन मंत्री भी भारत यात्रा पर जाएंगे.”

प्रेस रिलीज़ में यह भी बताया गया है कि 2022 में प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है. इस यात्रा से भारत और मलेशिया के बीच रिश्तों को मज़बूती भी मिलेगी. इसके अलावा मलेशियाई प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ में इस यात्रा पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत की पहली आधिकारिक यात्र पर आ रहे हैं. वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद वे भारत के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने ज़ाकिर नाइक के मुद्दे पर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं रखी है. ज़ाकिर नाइक विवादास्पद धर्म उपदेशक हैं और वे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभियुक्त भी हैं.

फ़िलहाल वे मलेशिया में ही हैं. एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा था.

साल 2021 में नरेंद्र मोदी ने रूस में एक सम्मेलन के दौरान मलेशिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट