अंतरराष्ट्रीय

तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत
19-Jul-2024 11:21 AM
तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत

इसराइली सेना ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह सेंट्रल तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले की जांच कर रही है.

सेना ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती जांच से लग रहा है यह हवाई हमला है. इलाक़े में हवाई गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसराइली आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि वो तेल अवीव को निशाना बनाकर किए गए अपने सैन्य अभियान के बारे में और जानकारी देंगे.

यह घटना इसराइली सेना द्वारा दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर को मारने की पुष्टि करने के बाद हुई है.

पिछले साल अक्टूबर महीने में इसराइल के हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में कार्रवाई शुरू करने के बाद से ही हिज़बुल्लाह और इसराइली सेना के बीच गोली बारी जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट