अंतरराष्ट्रीय
ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता
17-Jul-2024 8:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
15 जुलाई को ओमान के पास समंदर में एक ऑयल टैंकर जहाज पलट गया था. जहाज पर अफ़्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था.
ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने जहाज के पलटने की जानकारी सोशल मीडिया 'एक्स' पर साझा की है.
समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक़ जहाज पलटने की सूचना मिलते ही तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. जहाज पलटने के बाद से ही उस पर सवार 16 सदस्यीय दल लापता है.
इस जहाज का नाम 'प्रेस्टीज फॉल्कन' है.
जहाज पर सवार 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंका के हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


