अंतरराष्ट्रीय

जेडी वेंस कभी ट्रंप को पसंद नहीं करते थे, उन्हें ही ट्रंप ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
16-Jul-2024 8:36 AM
जेडी वेंस कभी ट्रंप को पसंद नहीं करते थे, उन्हें ही ट्रंप ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो से रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है.

ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर इसका ऐलान किया. वेंस ट्रंप के आलोचक रहे हैं लेकिन बाद में उनके सहयोगी बन गए.

ओहायो से पहली बार सीनेटर चुने गए वेंस के पास कंजर्वेटिव वोटों का अच्छा आधार रहा है. वेंस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने से बड़ी संख्या में कंजर्वेटिव वोटर रिपब्लिकन पार्टी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. वेंस वेंचर पूंजावादी रहे हैं.

वेंस की लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही थी. जब ओहायो के रिपब्लिकन सीनेटर रॉब पोर्टमैन ने 2022 के चुनाव में दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया तभी से वेंस की दावेदारी और मज़बूत हो गई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट