अंतरराष्ट्रीय
हवाई के काउई द्वीप के पास हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त, एक यात्री की मौत और दो लापता
12-Jul-2024 1:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
होनोलूलू, 12 जुलाई अमेरिकी राज्य हवाई के काउई द्वीप के पास बृहस्पतिवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और दो लापता हैं। काउई पुलिस ने यह जानकारी दी।
'फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन' (एफएए) के अनुसार, रॉबिन्सन आर44 नामक हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे, लेकिन दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर ना पाली तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
तटरक्षक प्रमुख पेटी ऑफिसर कोरिन जिल्निकी ने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे एक पैदल यात्री ने हेलीकॉप्टर को दुर्घटनाग्रस्त होते हुए देखा था। इसके बाद उसने अमेरिकी तटरक्षक और हवाई एजेंसी को इसके बारे में सूचना दी।
कोरिन ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की जांच करेगा। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


